उफ़! तुम्हारा निराला अंदाज़,
बातें बताने का अनोखा मिजाज़,
काम करते तुम्हारे यहाँ जांबाज़
जिनका पास है ख़बरों का हर राज़!
बदल दिया है तुमने मीडिया जगत को,
आचार विचार और सोचने के अंदाज़ को,
पिछले दशक में जो सफलता तुमने पायी है,
पूरे देश को नयी ओढ़नी पहनाई है!
इलेक्ट्रोनिक न्यूज़ चैनल तुम्हे कहाँ जाता है,
जो तुम्हे देखे, वो तुम्हारी ओर खिंचा चला जाता है,
हर कोई तुम्हारे संग काम कर इतराता है,
जो ना करे वो मन ही मन ललचाता है!
आज तक, स्टार न्यूज़ और ज़ी न्यूज़ तुम्हारे संवादाता हैं,
फटाफट ख़बरों के जन्मदाता हैं,
रिपोर्टर होते हैं इनके चाक चौबंद,
और anchors करते हैं हर रिपोर्ट का क्रिया कर्म!
इंडिया टीवी, न्यूज़ २४, कहते तो हैं अपने आपको न्यूज़ चैनल,
पर अजीबो गरीब ख़बरें दिखाता है इनका editorial panel,
रिपोर्टर देते हैं वो हर खबर, जो ना करे कोई और कवर,
TRP हैं इनकी सबसे ऊंची मगर,
जो देखें उनका बहुत बड़ा है जिगर!
धर्म और समर्पण पर विशेष ये दिखाते हैं,
ज्योतिषों और पंडितों से उन्हें सजाते हैं,
ताकि बनते रहें देखनें वाले बेवकूफ,
और इनकी TRP की guarantee रहे फूल-प्रूफ!
समर्पित हैं ये फिल्म और कॉरपोरेट जगत को,
पेज ३ parties और उनके socialites को,
टीवी जगत को सेलेब्रिटी इन्होने बनाया है,
और हर function मैं कम से कम एक award का हक़ पाया है!
जिसकी प्रेस रिलीज़ मैं हों बड़े नाम,
जिसका brand name बोले हर ज़ुबान,
air time पर रहता है उसका राज़,
फिर चाहे किसी गाँव मैं कोई नत्था मरे हर रात!
राजा राम मोहन रॉय के इस नोबेल profession का,
महात्मा गाँधी ने उठाया था लाभ, जब ब्रिटिश सरकार को दिया करते थे करार जवाब,
अब जवाब देते हैं यह ख़बरों के व्यापारी,
क्यूंकि काली पड़ चुकी है इनकी क्रांतिकारी स्याही!
भई अब तो नई बरखा-बहार आई है,
कैमरे पर ब्रांडेड कपड़ों की छठा छाई है,
हर एंकर समझाता अपने आपको हीरो,
बाकी दुनिया उसको अपने आगे लगे जीरो!
---सेतु
अजीबो गरीब ख़बरें दिखाता है इनका editorial panel,
ReplyDeleteरिपोर्टर देते हैं वो हर खबर, जो ना करे कोई और कवर,
TRP हैं इनकी सबसे ऊंची मगर,
जो देखते हैं उनका बहुत बड़ा है जिगर!
very true pic of these news channel....
personally i am sick of these....
and i don't hav that big Jgar too.....
Best Wsihes,
irfan
बहुत सही लिखा है आपने सुंदर शब्दोमे ! वोट किया फोरम पे शेअर करणे के लिये धन्यवाद|
ReplyDelete