उफ़! तुम्हारा निराला अंदाज़, बातें बताने का अनोखा मिजाज़, काम करते तुम्हारे यहाँ जांबाज़ जिनका पास है ख़बरों का हर राज़! बदल दिया है तुमने मीडिया जगत को, आचार विचार और सोचने के अंदाज़ को, पिछले दशक में जो सफलता तुमने पायी है, पूरे देश को नयी ओढ़नी पहनाई है! इलेक्ट्रोनिक न्यूज़ चैनल तुम्हे कहाँ जाता है, जो तुम्हे देखे, वो तुम्हारी ओर खिंचा चला जाता है, हर कोई तुम्हारे संग काम कर इतराता है, जो ना करे वो मन ही मन ललचाता है! आज तक, स्टार न्यूज़ और ज़ी न्यूज़ तुम्हारे संवादाता हैं, फटाफट ख़बरों के जन्मदाता हैं, रिपोर्टर होते हैं इनके चाक चौबंद, और anchors करते हैं हर रिपोर्ट का क्रिया कर्म! इंडिया टीवी, न्यूज़ २४ , कहते तो हैं अपने आपको न्यूज़ चैनल, पर अजीबो गरीब ख़बरें दिखाता है इनका editorial panel, रिपोर्टर देते हैं वो हर खबर, जो ना करे कोई और कवर, TRP हैं इनकी सबसे ऊंची मगर, जो देखें उनका बहुत बड़ा है जिगर! धर्म और समर्पण पर विशेष ये दिखाते हैं, ज्योतिषों और पंडितों से उन्हें सजाते हैं, ताकि बनते रहें देखनें वाले बेवकूफ, और इनकी TRP की guarant...